रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने महात्मा गांधी नेशनल रूरल रोजगार गारंटी अधिनियम का नाम बदले जाने पर तंज कसते हुए कहा कि योजनाओं के नाम, कानून के नाम बदलने में नरेंद्र मोदी की सरकार माहिर है, इसका कोई मुकाबला नहीं है। निर्मल भारत अभियान को स्वच्छ भारत अभियान बनाया, ग्रामीण एलपीजी वितरण कार्यक्रम को उज्ज्वला नाम दिया। पैकेजिंग, ब्रांडिंग और नाम देने में ये धुरंधर है। हैरानी इस बात की है कि पंडित नेहरू से तो इन्हें नफरत है लेकिन महात्मा गांधी से इतनी नफरत, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना 2005 से चल रही है। इसका नाम आप पूज्य बापू रोजगार गारंटी योजना कर रहे हैं। महात्मा गांधी नाम से क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा कि सरकार नाम बदल कर बेरोजगारी, डॉलर के मुकाबले रुपया का सबसे निचला स्तर पर जाना, वोट चोरी भारत दुनिया का पहला कर्जदार बन गया है। इन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास है। इन 11 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता के लिए कोई योजना नहीं चलायी लेकिन कांग्रेस सरकार की बनायी योजना का नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपा कर जनता को गुमराह कर रही है।
रोजगार गारंटी अधिनियम का नाम बदले जाने पर कांग्रेस का तंज
Related Posts
Add A Comment

