न्यूज़ 11 के मालिक अरूप चटर्जी को धनबाद पुलिस ने शनिवार देर रात कांके रोड स्थित उनके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी पैसा उगाही के एक मामले में की गयी है। बता दें कि धनबाद के एक कारोबारी ने उनके खिलाफ पैसा उगाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद अदालत ने अरूप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
शनिवार देर रात रांची पहुंची धनबाद पुलिस
वारंट जारी होने के बाद धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने डीएसपी अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। पुलिस की टीम शनिवार देर रात अरूप चटर्जी अपार्टमेंट पहुंची। धनबाद पुलिस की टीम ने गोंदा थाना पुलिस की मदद से अपार्टमेंट में छापेमारी कर अरूप चटर्जी को गिरफ्तार किया।
ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपये मांगने का लगा आरोप
27 जून को धनबाद के गोविंदपुर थाने में अरूप चटर्जी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि अरूप चटर्जी ने अपने रिपोर्टर के माध्यम से ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपयों की मांग की थी। पैसा लेने के बाद भी उसने झूठी खबर चलायी और फिर अधिक पैसे की मांग की गयी। पैसा नहीं देने पर बर्बाद करने की धमकी दी गयी।