रांची। पूर्व मंत्री एवं जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मैनहर्ट मामला की जांच की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में रिट याचिका दाखिल की है। उन्होंने अपनी याचिका में कई दस्तावेज भी संलग्न किये हैं। याचिका में एसीबी को पार्टी बनाया गया है।
सरयू राय ने ट्वीट कर बताया कि मैनहर्ट मामला की जांच में आरोप सिद्ध हो जाने, मुख्य अभियुक्त सहित कई अभियुक्तों का जवाबी बयान आ जाने के बावजूद सरकार द्वारा आगे की कार्रवाई नहीं करने के विरुद्ध उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई की प्रतीक्षा है।