यरुशलम। यरुशलम में ओल्ड सिटी के पास एक बंदूकधारी व्यक्ति ने बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। गोलीबारी में आठ इजरायली नागरिक घायल हो गए। यह बस पश्चिमी दीवार के पास पार्किंग स्थल पर यात्रियों का इंतजार कर रही थी। इस दीवार के पास यहूदियो का पवित्र स्थल है।
यह खूनखराबा एक संदिग्ध फिलिस्तीनी ने किया है। उल्लेखनीय है कि गाजा में पिछले हफ्ते इजरायल और आतंकवादियों के बीच भड़की हिंसा के बाद हालात खराब हैं। इजरायल पुलिस का कहना है कि अधिक जानकारी जुटाने के लिए जांच टीम को भेजा गया है। इस घटना के बाद इजरायली सुरक्षा बलों ने संदिग्ध हमलावर का सिलवान तक पीछा किया। डाक्टरों के अनुसार दो घायलों की हालत गंभीर है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह के आखिर में इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी में उग्रवादी समूह इस्लामिक जिहाद को निशाना बनाया था। इसके जवाब में इस्लामिक जिहाद ने सैकड़ों राकेट दागे थे।