खूंटी। खूंटी थाना क्षेत्र के भंडरा चांडीडीह गांव निवासी बीतना मुंडा (65 वर्ष), उसके पुत्र सूड़ा मुंडा (25 वर्ष ) और विकास महतो (20 वर्ष) नामक युवक की धारदार कुदाल से काट कर नृशंस हत्या कर दी गयी। बताया गया कि इस सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड को मृतक बीतना का निकट के रिश्तेदार मुरहू के गजगांव निवासी हेमंत पूर्ति नामक युवक ने रविवार देर रात बीतना के आवास में तब अंजाम दिया, जब तीनों एक साथ घर के बरामदे में सोये हुए थे। सोमवार सुबह स्वजनों को जब घटना की जानकारी हुई, तो खून से लथपथ शवों के पास ही बैठे हत्यारा हेमंत पूर्ति को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया गया और इसकी सूचना खूंटी थाना की पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच। हेमंत पूर्ति को हिरासत में ले लिया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके से बरामद हत्या में प्रयुक्त खून से सनी कुदाल को भी जब्त कर लिया है।
इस घटना में मारे गये विकास महतो नामक युवक कर्रा थाना अंतर्गत कदल गांव के चिउर छप्पर टोली निवासी बिरसा महतो का पुत्र था। वह रविवार शाम ही अपने मामा घर भंडरा आया था, जहां इस घटना का शिकार हो गया। घटना के संबंध में मृतक बीतना के बड़े पुत्र सोमा मुंडा ने बताया कि आरोपित हेमंत पूर्ति उसका ममेरा भाई है। उसने बताया कि आरोपित गत शुक्रवार को ही उसके घर मेहमानी में आया हुआ था। बताया गया कि आरोपित की मानसिक अवस्था थोड़ी ठीक नहीं है। कभी-कभी उसे दौरा पड़ने पर वह उग्र हो जाता है और लोगों से बेवजह लड़ने-झगड़ने लगता है। रविवार शाम को भी उसे ऐसा ही दौरा आया और वह उग्र होने लगा। इस पर उसे घर के अंदर कमरे में बंद कर दिया गया। इसी बीच रिश्ते में भांजा लगने वाले विकास महतो भी कर्रा से उसके घर पहुंच गया। रात में बीतना मुंडा उसके दोनों पुत्र सोमा मुंडा और सूड़ा मुंडा तथा मामा घर मेहमानी आये विकास महतो एक साथ खाना खाये। खाना खाने के बाद सोमा मुंडा गांव में ही स्थित अपने मिल घर में सोने चला गया, जबकि बीतना, उसका छोटा पुत्र सूड़ा और विकास महतो एक साथ घर के बरामदे में जमीन पर सो गये, जबकि आरोपित घर के अंदर कमरे में ही बंद था। सोमवार अहले सुबह जब सोमा अपने पिता और भाई को उठाने अपने घर में आया, तो देखा कि घर के बरामदे में तीनों का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है और शव के समीप ही आरोपित हेमंत पूर्ति खड़ा था। उसे देखते ही आरोपित ने उस पर भी डंडे से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसने आरोपी को धर दबोचा और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से उसे रस्सी से बांध कर कब्जे में कर लिया। उसने बताया कि शाम से घर के कमरे में बंद आरोपित कमरे का दरवाजा उखाड़ कर कमरे से बाहर आ गया था और सोये अवस्था में ही तीनों के सिर पर कुदाल से वार कर तीनों की हत्या कर दी।