रांची । रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च मेन रोड से सुजाता चौक तक और डोरंडा तक निकाला गया। इस दौरान पीसीआर ,टाइगर मोबाइल और अन्य वाहनों से पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च कर रहे थे। डीसी और एसएसपी पैदल ही फ्लैग मार्च कर रहे थे। इस दौरान डीसी और एसएसपी ने लोगों से शांति बनाने की अपील की। एसएसपी ने बताया कि एहतियात के तौर पर फ्लैग मार्च निकाला गया है।
बताया जा रहा है कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल होने के बाद अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा को लेकर लगभग ढाई हजार जवानों को तैनात किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को अलग किया गया है।