रांची। विधानसभा में बोलते हुए माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि भाजपा झारखंड में कैसे लोकतंत्र का हनन करना चाहती है, यह बार-बार देखने को मिल रहा है। कभी निर्वाचन आयोग के नाम पर तो कभी राज्यपाल के नाम पर डराने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबरें आती हैं कि मुख्यमंत्री को अयोग्य ठहरा दिया गया है। यह कितनी विडंबना है कि बहुमत की चुनी हुई सरकार को अपने अधिकार की रक्षा के लिए अपनी एकता को प्रदर्शित करने के लिए दूसरे प्रदेशों में भाग कर जाना पड़ता है।