रांची: श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और एसपी किशोर कौशल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने चुटिया निवासी और महावीर मंडल चुटिया क्षेत्र के टोला प्रभारी बाबूलाल ठाकुर पर गोली चलाने वाले अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही बाबूलाल ठाकुर के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। तीनों पदाधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने तथा परिवार को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने एजी कार्यालय स्थित मंदिर में होने वाले हर पूजा अनुष्ठान में विभाग की ओर से होने वाली बाधा के स्थायी समाधान की भी मांग प्रशासन से की। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि एक टीम सोमवार को पूजा स्थल का निरीक्षण करेगी, उसके बाद इस मामले का स्थायी समाधान कर दिया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, डॉ वीरेंद्र साहू, रवि कुमार पिंकू, गोपाल पारिख, संजय पोद्दार, पप्पू वर्मा, सुनील गुप्ता, कैलाश केसरी, सुनील सहाय, अभय सिंह, कौशल कुमार, अंशु केसरी और रूपेश वर्मन समेत कई लोग शामिल थे।