नई दिल्ली: धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के घर जल्द ही खुशी आने वाली है। दरअसल, दोनों एक बार फिर नाना-नानी बनने वाले हैं। खबरों की माने तो ईशा देओल प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं।
ईशा देओल की प्रेग्नेंसी की खबर, हेमा मालिनी की किताब ‘बेयोंड द ड्रीम गर्ल’ के राइटर कमल मुखर्जी ने दी है।
बता दें ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से 29 जून 2012 में शादी की थी। खबरों की मानें तो ईशा इस साल के अंत में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। हेमा मालिनी घर में नए मेहमान की तैयारी में भी लग गई हैं।