MUMBAI:- हमेशा अपने बड़बोलेपन और उटपटांग बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान एक बार फिर से ख़बरों में है। केआरके ने इस बार अपनी भड़ास निकाली है साल की सबसे बड़े फिल्म बाहुबली-2 के लिए। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बाहुबली के डायरेक्टर और स्टारकास्ट ने लोगों को बेवकूफ बनाया है।
केआरके ने बाहुबली-2 देखने के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिसमें लिखा था कि एसएस राजामौली सर ने बाहुबली2 के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया है, मैं थिएटर में फिल्म देखने गया था, कार्टून नहीं। केआरके ने लिखा कि बाहुबली-2 में ना कहानी है, ना इमोशन और ना मनोरंजन, ये बस एक कंप्यूटर गेम की तरह है। केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने लिखा कि अगर मुगल-ए-आजम के डायरेक्टर के आसिफ साहब ने बाहुबली 2 देखी होती तो वो राजामौली के घर जाकर उन्हें गोली मार देते।
केआरके ने लिखा कि बाहुबली 2 तो बाहुबली-1 की 10 फीसदी भी नहीं है, लेकिन उसकी हाइप इतनी बना दी गई कि पब्लिक बेवकूफ बन गई और फिल्म को इतनी बड़ी ओपनिंग मिली। केआरके ने प्रभास पर भी जमकर तंज कसे। उन्होंने लिखा कि अगर कोई हिंदी फिल्म निर्देशक प्रभास को ले रहा है तो वो सचमुच मूर्ख है