रांची। झारखंड स्थापना दिवस समारोह, 2022 को धूमधाम से मनाने की तैयारी में सरकार जुट गयी है। रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई लोक लुभावन कार्यक्रमों की घोषणा भी करेंगे। कई योजनाएं चालू भी की जायेंंगी। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सभी सचिव को पत्र लिखा है और राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सूचना मांगी है। प्रपत्र में भर कर 28 अक्टूबर तक जानकारी देने को कहा गया है। स्थापना दिवस समारोह पूरे राज्यभर में मनाया जायेगा। जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इन पर मांगी रिपोर्ट
वैसी पूर्ण योजनाओं, राज्य स्तरीय बड़ी योजनाओं की सूची, जिसका उद्घाटन उक्त तिथि को किया जा सकता है।
वैसी स्वीकृत योजनाओं की सूची, जिनका शिलान्यास उक्त तिथि को किया जा सकता है।
वैसी नयी योजनाएं, नीति की सूची, जिन्हें उक्त तिथि को लांच किया जा सकता है।