आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। नीति आयोग की टीम ने बुधवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक बुधवार को होटल रेडिशन ब्लू में हुई। इसमें राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे। मौके पर पदाधिकारियों ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के समक्ष राज्य में चल रही केंद्रीय योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया। बैठक में राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर भी चर्चा हुई। राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर राज्य सरकार की ओर से रिपोर्ट भी आयोग के समक्ष रखी गयी। कहा कि समस्याओं से निजात के लिए केंद्र सरकार का सहयोग जरूरी है। मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि वह पहली बार झारखंड आये हैं। पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट आकांक्षी जिला को खुद देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच आयोग सेतु का काम करता है। जहां तक केंद्रीय योजनाओं की बात है, तो रांची के प्रखंड का दौरा किया, लोगों से बात भी की और समस्याओं से रू-ब-रू हुए हैं। वहीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की ओर से सुखाड़ को लेकर विशेष पैकेज की मांग की थी। नयी दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक 7 अगस्त को हुई थी, जिसमें राज्य सरकार ने नीति आयोग के समक्ष सुखाड़ और अन्य मुद्दों पर विस्तार से मांग रखी थी। इससे पहले नीति आयोग की टीम झारखंड में 1 मार्च को आयी थी। इस बैठक में डॉ बीके पाल, वरीय सलाहकार नीरज सिन्हा, संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार द्विवेदी सहित कई लोग शामिल थे। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की ओर से नीति आयोग के समक्ष 20-22 बिंदुओं को रखा था, जिसमें डीवीसी के द्वारा बकाया राशि की कटौती करना, केंद्र की ओर से कोल रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया जाना, 15वें वित्त आयोग के तहत कुपोषण पर वित्त प्रबंधन आदि मांगें प्रमुखता से रखी गयी थीं। झारखंड दौरे के क्रम में नीति आयोग की टीम पहले दिन बैठक के बाद जमशेदपुर के लिए रवाना हो गयी, जहां एक्सएलआरआइ में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेगी। नीति आयोग की टीम में नीरज सिन्हा, राकेश रंजन आदि शामिल हैं। दो दिवसीय इस दौरे में नीति आयोग की टीम के साथ मुख्यमंत्री की भी बैठक होनी थी, लेकिन यह स्थगित हो गयी।
टीम ने पिठोरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
नीति आयोग की टीम बुधवार की सुबह राजधानी रांची के कांके प्रखंड के पिठोरिया और इचापीड़ी पंचायत पहुंची। इस दौरान नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन कुमार बेरी और उनके निजी सचिव अमित वर्मा ने अपनी टीम के साथ पिठोरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और इचापीड़ी पंचायत के किसानों के खेतों पर लगे ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का निरीक्षण किया। आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन कुमार बेरी की टीम ने पिठोरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वहां के नये कोल्ड चेन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन रांची ने कोल्ड चेन के उपयोग के बारे में बताया। नीति आयोग की टीम ने आयुष चिकित्सा के बारे में जानकारी ली। आयोग की टीम ने इचापीड़ी पंचायत के किसानों के खेतों में लगी सब्जियों का निरीक्षण किया और खेतों में मौजूद किसानों से बात कर खेती के तरीके को जाना और समझा। साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना। नीति आयोग की टीम के साथ मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर, डीडीसी रांची, एसडीओ रांची, कृषि विभाग के पदाधिकारी, कांके सीओ, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी नीरज कुमार मौजूद रहे।