रांची। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चाहे कोई भी हो, यदि जनता के पैसों का दुरुपयोग करेगा तो उसका खामियाजा उसे भुगतना ही पड़ेगा, चाहे रघुवर ही क्यों न हो। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक करोड़ रुपये प्रति दिन कोयला से जिन्हें आता है, वे साधारण कैसे हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है, दर्द तब होता है, जब किसी की कलई खुलती है। भाजपा को निशाना चुप रहने के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मेरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ है, तो उसकी भी जांच हो, मैं तैयार हूं। श्री दास शनिवार को बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पीरटांड़ गांव में पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र महतो की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर पीरटांड़ गांव में श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों से कही। श्रद्धांजलि सभा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद पीएन सिंह, बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष भरत यादव, बोकारो विधायक बिरंची नारायण समेत कई नेता शामिल हुए। रघुवर दास ने कहा कि राजेंद्र बाबू की मौत से गरीबों को बड़ा नुकसान हुआ है। वे गरीबों की आवाज थे। वहीं श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सांसद पीएन सिंह ने कहा कि राजेंद्र बाबू अच्छे नेता थे। वे हमेशा जनहित के सवालों को लेकर समाज को जगाने का काम करते थे। आज उनकी कमी खल रही है। जबकि बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि स्व. राजेंद्र बाबू समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के चिंतक थे। वे विस्थापितों की समस्याओं को लेकर आंदोलित रहे। राजनीति से लेकर सामाजिक कार्यों में बहुत रुचि रखते थे। आज हमने एक कुशल नेतृत्व खो दिया है। जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।राजेंद्र महतो के बड़े बेटे विक्रम महथा ने कहा कि मेरे पिता की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई नेतागण ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज उनको उनके अच्छे विचार और समाज में सबके प्रति निष्ठा पूर्वक सोच के कारण याद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि पिता के अधूरे सपनों को पूरा करें। सभा को रोहित लाल सिंह, भारत यादव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। उपस्थित नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं दो मिनट का मौन भी रखा।
मेरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ है तो उसकी भी जांच हो, मैं तैयार हूं : रघुवर दास
Related Posts
Add A Comment