रांची। जेल में बंद कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल की जामनत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने इस केस से जुड़े एक पक्ष के अधिवक्ता के आग्रह पर अगली सुनवाई के लिए बुधवार यानी 14 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है। बता दें कि झारखंड हाइकोर्ट अमित अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। इसके साथ ही झारखंड हाइकोर्ट ने कैश कांड के षड्यंत्र की जांच सीबीआई को करने का आदेश दिया है।
हाइकोर्ट के आदेश को अमित अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है
हाइकोर्ट के इस आदेश को अमित अग्रवाल ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी। अमित अग्रवाल ने अपनी याचिका में कहा है कि जबरन वसूली के मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ शिकायतकर्ता थे और उनकी शिकायत और कोलकाता पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल के बाद राजीव कुमार को 50 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इडी ने उन्हें आरोपी बना दिया।