सहरसा। अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय गणित दिवस पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स दिवस आयोजित किया गया। जिसमें जिले के प्रथम दो स्थान पाने वाले छात्रों को बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तरफ से आयोजित राष्ट्रीय गणित दिवस पर पुरस्कार के लिए अनुशंसा की गयी। साथ ही तीसरे स्थान वाले छात्रों को जिला अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रशस्ति पत्र के साथ आठ सौ रूपये एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया।
यह पुरस्कार कक्षा छह से बारहवीं तक के छात्रों के लिए आयोजित किया गया।इस प्रतियोगिता में 1197 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 726 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 56 छात्र तृतीय स्थन पर रहे जिसे अभियंत्रण महाविद्यालय में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो नजीबुल्लाह, कोऑर्डिनेटर एसी कश्यप, परीक्षा नियंत्रक मो हुसैन शामिल हुए। मौके पर प्रो. भगवान श्रीराम, डॉ अंकुर प्रियदर्शनी, रितेश कुमार रंजन सहित अन्य सहायक प्राध्यापक मौजूद थे।