रांची। झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहा है। सीआरपीएफ का छह ऑपरेशन नक्सलियों पर भारी पड़ा और नक्सलियों के तीन कोर एरिया को ध्वस्त कर दिया गया है। सिर्फ एक कोर एरिया बचा है। उसमें भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इन ऑपरेशन में ऑपरेशन डबल बुल, ऑपरेशन क्लीन स्वीप, ऑपरेशन ब्लेक पैन्थर, ऑपरेशन थंडर स्टॉर्म, ऑपरेशन ऑक्टोपस औरऑपरेशन स्कॉर्पियन शामिल है। नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये इन ऑपरेशन में झारखंड पुलिस सहित अन्य सुरक्षाबलों की अहम भूमिका रही है।
आईजी सीआरपीएफ अमित कुमार ने सोमवार को बताया कि झारखंड में नक्सल के चार कोर एरिया हुआ करते थे। इनमें बुढ़ा पहाड़, पारसनाथ और ट्राई जंक्शन (खूंटी,सरायकेला और चाईबासा )और कोल्हान शामिल है। इनमें तीन को नक्सल मुक्त कर दिया गया है। सिर्फ कोल्हान में नक्सलियों की मौजूदगी है। उसे भी जल्द समाप्त कर दिया जायेगा।
सीआरपीएफ के छह ऑपरेशन नक्सलियों पर पड़ा भारी, तीन कोर एरिया ध्वस्त
Previous Articleकमरे में कोयला का चूल्हा जलाकर सो गए दो युवक, दम घुटने हुई मौत
Related Posts
Add A Comment