अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट से 6 माह जेल की सजा पाने वाले कोलकाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस सीएस कर्णन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस उनको ढूंढ नहीं पाई है।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राज कनैाजिया की अगुवाई में एक पांच सदस्यीय टीम आज चेन्नई पहुंच गई। यह टीम कल सुबह रवाना हुई थी।
सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तामील कराने के मामले में पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक सुरजीत कार पुरकायस्थ तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक के संपर्क में हैं और इस मामले में उन्होेंने टेलीफोेन पर बातचीत की है।
सूत्रों ने बताया कि इस फैसले के कुछ ही घंटे पहले न्यायाधीश कर्णन और उनके परिवार के सदस्य कल सुबह ही चेन्नई के लिए रवाना हो गए थे।
सूत्रों के अनुसार, जस्टिस कर्णन बुधवार सुबह ही तमिलनाडु के शहर श्रीकलाहस्ती चले गए। आज शाम उनके वहां पहुंचने की उम्मीद है। चेन्नई के जिस गेस्ट हाउस में वे ठहरे हुए थे, उसे अभी उन्होंने खाली नहीं किया है।
ऐसा पहली बार होगा जब किसी जज को गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि न्यायाधीश कर्णन कोलकाता हाईकोर्ट में हैं और बीते जनवरी से लगातार विवादों में हैं जब उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी को एक खुला खत लिखकर उच्च और सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान और अवकाशप्राप्त 20 जजों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। बाद में उन्होंने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को इस शिकायत की जांच करने का आदेश दिया था ।
सुप्रीम कोर्ट ने कल अवमानना के मामले में जस्टिस कर्णन को 6 माह कैद की सजा सुनाई थी और कोलकाता के पुलिस महानिदेशक को तत्काल कर्णन को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।