कीव (यूक्रेन)। यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों में शुक्रवार देररात से हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं। यह जानकारी डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के हवाई हमले के लक्षित क्षेत्रों वाले मानचित्र में दी गई है।
रूस के क्रीमियन पुल पर यूक्रेन के हमले के दो दिन बाद 10 अक्टूबर, 2022 से युद्ध तेज हो गया है। तब से रूस लगातार यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हवाई हमले कर मिसाइलों और राकेट की बौछार कर रहा है। रूस ने यूक्रेन के बिजली, रक्षा, और संचार सुविधाओं को निशाना बनाया है।
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिम्हाल ने 15 नवंबर के रूस के हमले के बाद कहा था कि देश के लगभग आधे पावर ग्रिड से बिजली का उत्पादन ठप हो गया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिसंबर में यह स्वीकार करते हुए साफ किया था कि अब यूक्रेन के पावर ग्रिड को पूरी तरह से बहाल करना असंभव है।