टीवीएस ने कुछ महीनों पहले भारत में अपनी नई बाइक टीवीएस रोनिन को लॉन्च किया है. यह बाइक स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है. इसके जरिए कंपनी 250cc सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाना चाहती है. बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.71 लाख रुपये के बीच है. खास बात है कि यह बाइक स्क्रैम्बलर और क्रूजर बाइक का मिश्रण है, जिसे शहर में चलाने के साथ आप थोड़ी बहुत ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं. हम आपके लिए इस बाइक का रिव्यू ले आए हैं, ताकि अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सभी जरूरी बातें पता हों.
लुक में है जबर्दस्त
बाइक को 3 वेरिएंट्स में लाया गया है. बेस वेरिएंट में आपको सिंगल टोन कलर और सिंगल चैनल एबीएस मिलता है. जबकि टॉप वेरिएंट में ट्रिपल टोन कलर और डुअल चैनल एबीएस मिलता है. बाइक कुल 6 कलर ऑप्शन में आती है. टीवीएस रोनिन का लुक इसे बाकी बाइक्स से अलग बनाता है. इसमें आगे की तरफ गोल LED हेडलैंप दिए गए हैं, जिसमें T शेप वाला डीआरएल है. हेडलाइट का थ्रो हाई बीम पर अच्छा है, लेकिन लो बीम मुझे थोड़ा कमजोर लगा.
इसमें टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक है, जो इसे रेट्रो लुक देता है. इसका साइड पैनल फ्लैट हैं और पीछे की तरफ ट्यूबलर ग्रैरेल के साथ सिंगल पीस सीट है. पीछे एलईडी टेललैंप और एलईडी इंडिकेटर दिए गए हैं. इसके अलावा ब्लैक-आउट इंजन, सिल्वर-कलर्ड टिप के साथ बड़ा साइड स्लंग एग्जॉस्ट, कर्व्ड फेंडर और एक्सपोज़्ड रियर सबफ़्रेम मिलते हैं.
इसमें सर्कुलर शेप वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें आपको एबीएस मोड से लेकर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर शिफ्ट इंडिकेटर्स, साइड स्टैंड वॉर्निंग, फ्यूल लेवल, और सर्विस की जानकारी भी मिलती है. यह टीवीएस का स्मार्ट Xonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है. रोनिन का वजन 159 किलोग्राम है और इसका फ्यूल टैंक 14 लीटर का है. इसमें 9 स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ काफी चौड़े टायर दिए गए हैं. पीछे की लाइट्स का डिजाइन भी मुझे काफी पसंद आया है.