मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी ने वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ गठबंधन किया है। इसकी घोषणा उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को संयुक्त पत्रकार परिषद में की।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस समय देश में लोकशाही बचाना जरूरी है। उनकी हिंदुत्व न छोड़ने की शर्त प्रकाश आंबेडकर ने मंजूर की है, इसी वजह से उन्होंने प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ गठबंधन किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका हिंदुत्व सिर्फ वोट की राजनीति के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि देश तानाशाही की ओर जा रहा है, इसी वजह से उनका प्रयास पहले देश को बचाना है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस समय देश में महंगाई, बेरोजगारी सहित बहुत से जनहित के मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल अपने-अपने मित्र पक्षों को सभालेंगे।
प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के दादा प्रबोधन कार ठाकरे और उनके दादा डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचार हिंदुत्व को लेकर एक जैसे थे। हम दोनों उन्हीं विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि वे हमेशा निगेटिव हिंदुत्व का विरोध करते रहे हैं। निगेटिव हिंदुत्व का प्रचार सिर्फ वोट पाने के लिए किया जा रहा है। प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि उन्होंने शिवसेना के साथ गठबंधन किया है, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर उन्हें भरोसा है। उन्हें उम्मीद है कांग्रेस पार्टी भी साथ मिलकर आगे का चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी और राज्य तथा देश की स्थिति बदलेगी।