– हेमंत सरकार तीन मार्च को पेश करेगी बजट
– मुख्यमंत्री देशभर के विशेषज्ञों के साथ तीन फरवरी को करेंगे बैठक
रांची। झारखंड सरकार तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी। बजट बनाने के लिए सरकार ने आम नागरिकों से भी सुझाव मांगा हैं। संभावना है कि बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार बजट में कई नये प्रावधान करने जा रही है। नए बजट को तैयार करने में सरकारी अमला जुटा है।
नए बजट को लेकर जानकारों का मानना है कि 2024 में होने वाले चुनाव की झलक इस पर देखने को मिलेगी। गरीबी हटाने और बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार बजट में कई नये प्रावधान करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने बजट पोर्टल और मोबाइल एप का पिछले दिनों उद्घाटन कर झारखंड के आम नागरिकों से बजट 2023-24 को लेकर सुझाव मांगा है।
वित्त विभाग की ओर से ऑनलाइन मांगे गए सुझाव के बाद 25 जनवरी को समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ सीधा संवाद आयोजित कर सरकार बजट से संबंधित सुझाव लेने का काम करेगी। इसके अलावा बजट को लेकर सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बजट को आकार देने के लिए देशभर के विशेषज्ञों के साथ तीन फरवरी को बैठक करेंगे। वित्त विभाग ने इस बैठक की तैयारी शुरू कर दी है।
सरकार 25 जनवरी को सामाजिक सेक्टर, कृषि, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, जनजातीय कल्याण, महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग के बजट की समीक्षा करेगी। उसी दिन दोपहर तीन बजे से साढ़े चार बजे तक आधारभूत संरचना, राजस्व संग्रहण, ऊर्जा, जल संसाधन, पथ निर्माण वाणिज्यकर, खान व भूतत्व, निबंधन के बजट पर चर्चा की जाएगी। वित्त मंत्री ने सभी विभागों के मंत्रियों को अलग-अलग पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि संबंधित विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान विषय विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे।