रांची। कैश कांड मामले में कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से आज ईडी पूछताछ करेगी। ईडी ने उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया है।
झारखंड सरकार गिराने की साजिश केस में कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप से ईडी पूछताछ कर चुकी है। अब ईडी तीसरे आरोपित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से ईडी आज पूछताछ करेगी। इससे पहले जनवरी महीने में नमन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर नमन एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजा, जिसमें आठ फरवरी को ईडी दफ्तर में उपस्थित होना है।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस ने कांग्रेस के तीनों विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 49 लाख रुपये के साथ 31 जुलाई, 2022 को गिरफ्तार किया था।