नई दिल्ली: केंद्र की सत्ताधारी नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीन साल पूरे होने के अवसर एक सप्ताह तक जश्न में डूबी रहेगी। खबरों के अनुसार मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी ग्रैंड सेलिब्रिशन की तैयारियों में जुटी है। मोदी ने 26 मई 2014 को देश की सत्ता को अपने हाथों में लिया था।
मोदी ने इन तीन सालों में कई बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके चलते उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही चली गई। 2014 लोकसभा चुनाव जितने के बाद मोदी लोगों की पंसद बनते चले गए जिसका फायदा उठाते हुए बीजेपी ने लगभग सभी चुनाव के दौरान मोदी को आगे किया और अपनी सफलताओं के झंडे लगातार फहरती रही।
पीएम मोदी ने सत्ता में आने के बाद कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जैसे-
सत्ता में आते ही मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ का प्रचार किया, ये कदम उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के साथ-साथ ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ जैसे कारकों पर भी जोर दिया गया। इस योजना का उद्देश्य ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो नौकरी चाहने के बजाय नौकरी देने के योग्य बन सकें।
अपने दो वर्षीय कार्यकाल में मोदी सरकार ने बेटियों पर विशेष ध्यान दिया ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम चलाकर बालिका शिशु को समाज और देश में महत्वपूर्ण स्थान दिलाने की पहल की है।
इसके साथ ही मोदी ने पहली बार रेडियो के जरिए देश की जनता से संपर्क साधने का अनोखा पहल किया। पीएम रेडियो पर ‘मन की बात’ करके लोगों को जागरुक किया और उनकी परेशानियों के बारे बताया।
मोदी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए स्वच्छता अभीयान की पहल की, उन्होंने इस अभियान के तहत लोगों को सड़कों पर गंदगी न फैलाने की सलाह दी। इस अभियान में मोदी का साथ देने के लिये किई बड़े हस्तियों ने भी पीएम के साथ कदम ताल किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक का सबसे बड़ा कार्य करते हुए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया। उन्होने बैंक की भीड़ से बचने और समय बचाने के लिये भीम एप देश को समर्पित किया। जिससे लोग असानी से ऑनलाइन पेमेंट या ट्रासंफर कर सकते।
पीएम मोदी अपने इतने सालों के कार्यकाल में कई देशों का दौरा किया, और लगभग सभी देशों के साथ बेहतर संबंध स्थापित किए।
अपने काम करने और नए फैसले लेने के तरीकों के कारण पीएम मोदी आज दुनिया के बेहतरीन नेताओं के क्रम में सबसे आगे आ पहुंचे।