धनबाद। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गोवंश तस्करी के आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए पिकअप वाहन सहित 55 गोवंश को जब्त किया है। पहला मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है। दो पिकअप वैन पर लदे 19 गोवंश को जब्त कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोविंदपुर थाना को सौंप दिया है। दूसरा मामला निरसा थाना क्षेत्र जुगितपा गांव का है। ग्रामीणों ने तीन तस्करों को पकड़ा इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए 36 गोवंश को जब्त किया। बताया जा रहा है कि तस्कर इन गोवंश को जामताड़ा ले जा रहे थे।
Related Posts
Add A Comment