मोदी सरकार ने सफर को आसान बनाने के लिए बुलेट ट्रेन ‘तेजस’ की शुरुआत करने जा रही है ये ट्रेन 22 मई को अपना पहला सफर मुंबई से गोवा के बीच शुरू करेगी. करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने को तैयार तेजस में ट्रेन यात्री सेलीब्रिटी शेफ द्वारा तैयार मेन्यू का खाना, चाय एवं कॉफी वेडिंग मशीन और हर सीट के साथ एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
20 डिब्बों वाले तेजस एक्सप्रेस में स्वचालित दरवाजे और पूरी तरह बंद डिब्बों को जोड़ने वाला रास्ता गैंगवे होगा हालाँकि प्रीमियर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के किराए के मुकाबले तेजस ट्रेन में यात्रा करने करने वाले यात्रियों को 20 से 30 प्रतिशत अधिक शुल्क वहन करना पड़ सकता है। तेजस ट्रेन, व्यावसायिक एयरलाइंस में मौजूद बटन दबा कर कोच के परिचालकों को बुलाने और श्रम दक्षता की दृष्टि से डिजायन किये गये एलसीडी स्क्रीनों जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है