नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का बेहद दिन शुभ रहा है। लगातार सातवें दिन शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 311.21 अंक यानी 0.52 फीसदी की उछाल के साथ 60,157.72 के स्तर पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 98.25 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 17,722.30 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर में तेजी रही है, जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में तेजी और आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही है। कारोबारी सत्र के दौरान टाटा स्टील के शेयरों में तीन फीसदी जबकि आईटीसी के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 13.54 अंक यानी 0.023 फीसदी की बढ़त के साथ 59,846.51 पर और निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 17,624.05 के स्तर पर बंद हुआ था।