रांची। गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के भाई सहित 13 आरोपितों पर एटीएस के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में बुधवार को आरोप गठित किया गया।
अदालत ने आरोपितों पर लगे आरोप को पढ़कर सुनाया। आरोपितों ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताया। आरोपितों में सुनील कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, अनिल शर्मा , आनंद पारीख, सिद्धार्थ साहू, अमन श्रीवास्तव का भाई अभिक श्रीवास्तव, उसका बहनोई चंद्रप्रकाश राणू, विनोद कुमार पांडेय, जहीर अंसारी, असलम अंसारी, फिरोज खान, संदीप प्रसाद और कुमार शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा का नाम शामिल है। इससे पूर्व मामले में अमन श्रीवास्तव का भाई अभिक श्रीवास्तव ने अदालत में डिस्चार्ज याचिका दाखिल किया था। उस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने 13 अप्रैल को आदेश सुरक्षित रखते हुए फैसला की तिथि 18 अप्रैल को तय की थी, मंगलवार को अभिक श्रीवास्तव का डिस्चार्ज याचिका अदालत ने खारिज कर दी।
उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के रंगदारी का रुपया हवाला के माध्यम से विभिन्न जगह निवेश करने के आरोप में आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम ने अमन श्रीवास्तव गिरोह के 13 लोगों को गिरफ्तार किया था।