रांची। झारखंड चैंबर आॅफ कॉमर्स और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के संयुक्त तत्वावधान में 28 अप्रैल से 8 मई तक मोरहाबादी मैदान में आयोजित करेगी। इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को चैंबर पदाधिकारियों की बैठक हुई। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि इस फेयर में झारखंड सरकार के अलावा मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल सहित कुल 15 राज्य सरकार के विभिन्न स्टॉल लगाये जा रहे हैं। सरकारी और निजी कंपनियों के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय देश जैसे थाईलैंड, बांग्लादेश, म्यांमार, इजिप्ट, अफगानिस्तान समेत 9 देशों से भी विभिन्न कंपनियों के व्यापारी अपने उत्पादों का स्टॉल लगायेंगे। सह सचिव रोहित पोद्दार और शैलेश अग्रवाल ने कहा कि रांची की जनता की मांग पर कोविड महामारी के बाद इस फेयर का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में यह भी तय किया गया कि मेले के क्रम में राज्य के व्यवसाय और उद्योग जगत के विकास संबंधित बिंदुओं पर कार्यक्रम का आयोजन भी नियमित रूप से किया जायेगा जिसमें उद्योग जगत से जुड़े लोग राज्य के विकास में सहायक नीतियों पर चर्चा करेंगे। उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि दस दिवसीय चलने वाले मेले के दौरान एनर्जी, उद्योग, स्टार्टअप, टूरिज्म, महिला उद्यमिता समेत अन्य विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन करने की पहल की जा रही है। इस मौके पर महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन प्रवक्ता ज्योति कुमारी मौजूद थी।