रांची। : राज्य सरकार ने वर्तमान मौसम को देखते हुए राज्य के स्कूलों में कक्षा संचालित करने के लिए फिर से दिशा निर्देश जारी किया है राज्य के सरकारी, गैर सरकारी, अल्पसंख्यक सहित सभी सरकारी स्कूल 26 अप्रैल से पहले के निर्धारित समय के अनुसार चलेंगे वहीं, निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा लिये गये निर्णय के समय अनुसार कक्षाएं संचालित की जायेंगे. यानी निजी स्कूल जिस समय से कक्षाएं चलाना चाहें वे चला सकते हैं. इस संबंध में स्कूली साक्षरता एवं शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है बता दें कि गर्मी और लू को देखते हुए 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक क्लास संचालित करने का आदेश दिया गया था. अब वर्तमान * मौसम के हालात को देखते हुए 18 अप्रैल से पूर्व निर्धारित समय पर संचालित करने का निर्देश दिया गया है।
स्कूलों के समय में बदलाव, पूर्व निर्धारित समय से चल रहे
Related Posts
Add A Comment