सहरसा। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के मन की बात का 100 वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा। भाजपा इस अवसर पर बड़े आयोजन की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में जिले के नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के हटिया गाछी स्थित काली मंदिर परिसर को मुख्य कार्यक्रम स्थल बनाया गया।इसके अलावा सिमरी बख़्तियारपुर के कई स्थानों पर इसके लाइव प्रसारण सुनाने की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सिमरी बख़्तियारपुर स्थित काली मंदिर पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर के प्रत्येक बूथ पर मन की बात का सफल संचालन हो इसका हमे ध्यान रखना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के एपिसोड का सीधा प्रसारण 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष सह मन की बात कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक रितेश रंजन ने कहा कि पीएम मोदी का नाम और काम हमारे साथ है।हम 2024 में 40 की 40 सीटों पर हमारी जीत होगी।साथ ही 2025 के बिहार चुनाव में भी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेंगे।