बिहार/ मुंगेर: नक्सलियों के आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए आज यहां मुंगेर की एक कोर्ट ने दो जवानों के हत्या के मामले में पांच नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 सीआरपीएफ हवलदारों की हत्या के मामले में मुंगेर सिविल कोर्ट ने पांच नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाई है।
मामले में लिप्त पांचों आरोपी प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य है। कोर्ट से फांसी की सजा मिलने के बाद नक्सलियों के परिजनों ने कोर्ट के पास जमकर हंगामा किया। बता दें कि इस साल 2014 में चुनाव के दौरान जवानों की हत्या की थी।
इस दौरान 10 अप्रैल 2014 को जमुई लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दिन सीआरपीएफ जवान कैंप से बाहर निकलकर ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी करीब 60 की संख्या में नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया था। सवा लाख बाबा स्थान के पास हुए इस हमले में सीआरपीएफ हवलदार सोमे गौरा और रवींद्र राय की हत्या कर दी गई थी।
नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाते हुए बारूदी सुरंग विस्फोट किया था, जिसमें 2 जवान शहीद हुए थे, जबकि अन्य करीब 10 जवान घायल भी हुए थे। इस हमले के बाद खड़गपुर थाना में नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद मामले की जांच में पांच नक्सलियों को आरोपी बनाया गया, जिन्हें अब मौत की सजा सुनाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ममाले पर कोर्ट में सुनावाई के दौरान मुंगेर के अपर सत्र न्यायाधीश-1 ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव ने मन्नु कोड़ा, बानो कोड़ा, रत्तू कोड़ा, अधिक लाल पंडित और विपिन मंडल को धारा IPC की धारा 302, 307, 341, 353, 147, 148 और विस्फोटक अधिनियम की धारा 3, 4, 5 के तहत दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है।