प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर होते जा रहा है. ताजा मामला जेवर क्षेत्र के साबौता गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि जेवर के रहने वाले शकील कुरैशी का रिश्तेदार जनपद बुलंदशहर में एक हास्पिटल में भर्ती था. उसकी तबियत बिगड़ने पर ये लोग रात के करीब 2 बजे उस रिश्तेदार को देखने के लिए जेवर से बुलंदशहर के लिए कार से निकले.
जैसे ही सौबात गाँव के पास गाड़ी पहुंची तभी करीब डेढ़ दर्जन अपराधियों ने कार के टायर में गोली मार दी जिससे गाड़ी रुक गई और अपराधियों ने परिवार से लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर परिवार के सदस्य शकील कुरैशी को गोली मार कर हत्या कर दिया. फिर कार में मौजूद 4 महिलाओं के साथ रेप भी किया महिलाओं ने इस बाबत में जानकारी दिया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.