पूर्वी चंपारण। जिला पुलिस टीम ने एक बड़ी कारवाई करते हुए 44.750 किलो डोडा एवं 490 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।शनिवार देर शाम इसकी जानकारी देते सदर डीएसपी एएसपी श्रीराज ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कोटवा थाना क्षेत्र कोटवा गांव में दीप शंकर सिंह पिता उमेश सिंह अपने घर में व्यापक मात्रा में डोडा एवं अफीम रखा है।
सूचना के आलोक में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सदर डीएसपी,प्रशिक्षु डीएसपी सह कोटवा थानाध्यक्ष स्वीटी सिंह,पुअनि अनुज कुमार सिंह, पुअनि दिप्ती कुमारी,परिपुअनि सूर्यकान्त प्रसाद सअनि हरेन्द्र कुमार कोटवा थाना व रिजर्व गार्ड की
एक विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीप शंकर सिंह के घर में छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान उसके घर के कमरा से तीन बोरे में डोडा करीब 44.750 कि०ग्रा० तथा घर के बरामदा में लगे मोटरसाईकिल के डिक्की से 490 ग्राम अफीम बरामद करते हुए दीपशंकर को गिरफ्तार कर सम्यक धाराओ में अग्रेतर कारवाई की जा रही है।