आईपीएल के फाइनल मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। यह आईपीएल फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 आईपीएल फाइनल में 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाए थे। चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनने के लिए रिकॉर्ड रन चेज करने होंगे।
इससे पहले आईपीएल फाइनल में सिर्फ एक बार 200 रन चेज हुआ है। साल 2014 में फाइनल में कोलकाता ने पंजाब के खिलाफ 200 रन चेज किया था। इससे ज्यादा स्कोर कभी चेज नहीं हुआ। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली। वह शतक से चूक गए और 47 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 96 रन बनाकर आउट हुए।