भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालेश्वर के बाहनगा के निकट भीषण ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है।
रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में घायल लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में चल रहा है।