पटना। बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मणिपुर में भड़की हिंसा को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीते 40 दिनों से हमारे देश का एक राज्य हिंसा की आग में झुलस रहा है लेकिन दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकार द्वारा इसको नियंत्रित करने के लिए अभी तक कोई भी ठोस प्रयास नहीं किया गया है। मणिपुर को जलता हुआ छोड़कर केंद्र सरकार अपने 9 साल के शासनकाल का जश्न मनाने में मशगूल है।
प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद अभी भी राज्य के हालात बेकाबू है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 100 से अधिक बेगुनाहों ने मणिपुर हिंसा में अपनी जान गंवाई है। 60 हजार से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। पूरे राज्य में भय का माहौल बना हुआ है लेकिन जवाबदेही से मुंह मोड़कर देश के गृहमंत्री 2024 चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। अमित शाह से मणिपुर नहीं संभल रहा है तो फिर उन्हें पद से तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाए गए नफरत का ही नतीजा है कि आज मणिपुर हिंसा की आग में घिरा हुआ है। अपना हित साधने के लिए भाजपा वालों ने देश को उन्माद की आग में झोंक दिया है। उन्होंने कहा कि कि मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार का रुख बेहद चिंताजनक है।