आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी। विपक्षियों पार्टियों ने बीते 23 जून को महाबैठक की थी। जिसमें भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरने पर सभी की सहमति बनी। वहीं उनकी दूसरी बैठक इस महीने होने की उम्मीद है। वहीं भाजपा ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने बड़ा बयान दिया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा- मैं नीतीश कुमार का सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि नीतीश कुमार को अब संन्यास ले लेना चाहिए। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह परिवारवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार में नहीं हंै लेकिन पता नहीं उनकी क्या मजबूरी और कमजोरी है कि वह परिवारवाद, वंशवाद को बढ़ावा देने वाली और भ्रष्टाचार से लिप्त पार्टियों को इकट्ठा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि नीतीश कुमार को यह सब नहीं करना चाहिए। अगर मन नहीं मानता है तो उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने लालू यादव, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी समेत तमाम विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बिना हिंसा का एक चुनाव नहीं करा पातीं, वह हिंसा करने वालों का संरक्षण करती हैं और कहती हैं कि लोकतंत्र की रक्षा करेंगी। ऐसे में उनकी बातों को कौन मानेगा। वहीं झारखंड में इडी की कार्रवाई, जमीन की लूट, अवैध खनन और खनन पट्टा मामले को लेकर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की क्या हैं तैयारियां
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के तैयारियों के बारे में पूछने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा जनसंपर्क अभियान चला रही है। हमारे पार्टी के कार्यकर्ता समाज के हर तबके के लोगों से मिल रहे हैं। कोशिश है कि 10 जुलाई तक ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से जोड़ा जाये। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ें। इसके लिए उन्होंने एक नंबर साझा किया, 9090902024 और कहा कि इस नंबर पर मिस कॉल करें। जिसके कुछ आॅप्शन आयेंगे, जिसे भरना है। इसमें आपको पीएम मोदी की उपलब्धियां बतानी है, जो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचेगा।