नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को दिल्ली पहुंचकर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
रेड्डी आज करीब 03 बजे अमित शाह के आधिकारिक आवास पर पहुंचे थे। सूत्रों का कहना है कि रेड्डी अपनी यात्रा के दौरान गृह मंत्री शाह के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य के लंबित मुद्दों पर संवाद करेंगे।