रांची। रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दो सौ से अधिक पुलिस जवानों की कार्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में तैनाती की गई है। भाजपा कार्यालय के बाहर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी डटे हुए हैं।
मध्यप्रदेश में पेशाब कांड के बाद आदिवासी संगठन नाराज है और इस वजह से शनिवार को संगठनों ने भाजपा कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय के घेराव को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग हरमू मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं और वहीं से उनके प्रदेश कार्यालय तक आकर वहां प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है।
इस प्रदर्शन को देखते हुए ही पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस अधिकारी आदिवासी संगठनों के हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय के अलावा आसपास के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।