देवघर। सावन की पहली सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक को बाबा नगरी में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। शिवभक्तों का सैलाब रविवार रात से घुमावदार होते हुए नंदन पहाड़ तक जा पहुंची जो तकरीबन 12 किलोमीटर से ज्यादा दूर है और कांवरियों के अनवरत आगमन का सिलसिला जारी है। परिसर बोल-बम, हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान है। बाबा नगरी सर्वत्र गेरुआ वस्त्रधारी श्रद्धालु से पटा है। बाबा नगरी में श्रद्धालुओं के समुचित सुविधा की देख-रेख के लिए डीसी-एसपी समेत तमाम वरीय पदाधिकारी रात भर रुट-लाइन का निरीक्षण कर रहे हैं।
सावन की पहली सोमवारी में बाबा धाम में 12 किमी लंबी पहुंची कांवरियों की कतार
Related Posts
Add A Comment