इंफाल। मणिपुर सरकार के गृह आयुक्त टी रणजीत सिंह ने मीडिया से अपील की है कि दो महिलाओं को अपमानजनक हालत में घुमाने वाला वीडियो अपने प्लेटफार्म से हटा ले। इसे कहीं भी साझा नहीं करे। उन्होंने ऐसी ही अपील आम लोगों से भी की है।
गृह आयुक्त टी रणजीत सिंह ने बयान में कहा है कि सरकार उपद्रवियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो महिलाओं को अजीब स्थिति में परेड कराने, महिलाओं का यौन उत्पीड़न और हिंसा करते हुए वीडियो पोस्ट करने की निंदा करती है। इस वीडियो के वायरल होने से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने की आशंका है। सरकार इसे असंवैधानिक और मानवाधिकारों के उल्लंघन का मामले मानती है। गृह आयुक्त ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।