जामताड़ा। जामताड़ा जिले के बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में हुई एक बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। घटना के संबंध में श्रीपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि 8 सितंबर को जब उनके परिजन माता वैष्णो देवी की पूजा के लिए बाहर गए थे, उसी दौरान उनके घर में चोरी हो गई। मुकेश ने बताया कि घर से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जामताड़ा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला श्री मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभियुक्त फरार है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पिन्दु कुमार सिंह, विवेक उर्फ पवर कर और सचिन सिंह शामिल हैं, जो सभी श्रीपुर गांव के निवासी हैं। वहीं, नितिन कुमार नामक एक अन्य अभियुक्त फरार है।
पुलिस ने चोरों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे के औजार जैसे सब्बल, स्क्रू ड्राइवर, पिलास, छेनी आदि, तीन मोटरसाइकिलें, तीन मोबाइल फोन, नगद 5200 रुपये और विभिन्न प्रकार के जेवरात बरामद किए हैं। बरामद किए गए आभूषणों में 05 नोजपिन, 20 ग्राम गलाया हुआ सोना, 21 चांदी के सिक्के, 110 चांदी की पायल, 56 बिछिया, 06 चांदी की चेन, ताबीज, सुपाड़ी, चंद्रमा, मोती-मूंगा, ब्रासलेट सहित अन्य बहुमूल्य आभूषण शामिल हैं। एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान इस मामले का उद्भेदन किया और पुलिस टीम की तारीफ की। पुलिस अब फरार अभियुक्त नितिन कुमार की तलाश कर रही है।