तीन अगस्त तक कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना
पटना। बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव आने लगा है। राज्य में बादलों की आवाजाही बढ़ने और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने तीन अगस्त तक कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने शनिवार को बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है।
हालांकि, बिहार के कुछ जिलों में आज सुबह मानसून फिर से सक्रिय हुआ। बगहा और रक्सौल में बारिश हुई। जहानाबाद, जमुई, सीवान समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। विभाग की तरफ से रोहतास, किशनगंज, कैमूर और गया जिलों में एक से दो जगह पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ उत्तर पश्चिम बिहार और उत्तर मध्य बिहार के जिलों में बारिश का अनुमान है। दक्षिण पश्चिम बिहार और दक्षिण मध्य बिहार के जिलों में भी आंशिक से मध्यम बारिश की संभावना है जबकि आज उत्तर-पूर्व भाग्य में एक दो जगह पर गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून बीकानेर, रायसेन, दुर्गे, कोटा, दक्षिण ओडिशा और निकटवर्ती उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश पर बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 105 किमी ऊपर तक फैली है। इससे अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। साथ ही उत्तर पूर्व, उत्तर मध्य और दक्षिण पूर्व भागों के जिलों के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की भी संभावना है।