काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने भ्रष्टाचार और तस्करी के खिलाफ आक्रामक होने का ऐलान किया है। उन्होंने रविवार को कहा कि जब-जब उन्होंने भ्रष्टाचार और तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाए, तो उन्हें लोगों से काफी समर्थन मिला। भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को एक लड़ाई बताते हुए प्रचंड ने कहा, “भ्रष्टाचार या तस्करी के खिलाफ जिहाद छेड़ा जा रहा है, जो नहीं रुकेगा।”
प्रचंड का ताजा बयान तब आया है, जब उनकी सरकार भ्रष्टाचार और बड़े अपराधों के लिए पूर्व मंत्रियों और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों को गिरफ्तार कर रही है। हाल ही में जब 100 किलो सोना जब्त किया गया, तो विपक्षी पार्टी सीपीएन (यूएमएल) सरकार के मंत्रियों पर संलिप्तता का आरोप लगा रही है। प्रचंड ने अपने इस कदम को राजनीतिक स्टंट नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बताया। उन्होंने कहा, “आम लोगों का सहयोग मिलने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जीती जायेगी।”
नेपाल में प्रचंड सरकार ने जमीन मामले में अरबों के घोटाले, फर्जी भूटानी शरणार्थियों के मामले में करोड़ों की धोखाधड़ी, सोने की तस्करी आदि की जांच बढ़ा दी है। इस कदम से राजनीतिक लहर आ गई है।