– नौसेना के जहाज कोलकाता और सह्याद्रि पापुआ न्यू गिनी पहुंचे
– दोनों जहाज 11-22 अगस्त तक ‘क्वाड नौसेना’ में शामिल होंगे
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस कोलकाता और आईएनएस सह्याद्रि पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) पहुंच गए हैं। दोनों जहाज 11-22 अगस्त तक पहली बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले मालाबार अभ्यास में भाग लेने के लिए ‘क्वाड नौसेना’ में शामिल होंगे। इस समुद्री जटिल अभ्यास में हिंद-प्रशांत पर चर्चा करने वाले क्वाड नौसेनाओं के शीर्ष कमांडरों के साथ समुद्र और बंदरगाह दोनों चरण शामिल होंगे।
भारतीय नौसेना के कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि पूर्वी आईओआर में तैनात जहाज सह्याद्री और कोलकाता पापुआ न्यू गिनी के साथ समुद्री साझेदारी और सहयोग बढ़ाने के लिए 02 अगस्त,2023 को पोर्ट मोरेस्बी पहुंचे। पोर्ट कॉल के दौरान दोनों जहाजों के चालक दल पीएनजी रक्षा बलों के कर्मियों के साथ पेशेवर बातचीत, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, योग सत्र और जहाजों के दौरे सहित कई गतिविधियों में शामिल होंगे। पोर्ट कॉल का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में भारत और पापुआ न्यू गिनी के बीच संबंधों को मजबूत करना है।
आईएनएस सह्याद्रि स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित प्रोजेक्ट-17 क्लास मल्टीरोल स्टील्थ फ्रिगेट्स का तीसरा जहाज है और इसकी कमान कैप्टन राजन कपूर के पास है। आईएनएस कोलकाता स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित प्रोजेक्ट-15 ए श्रेणी के विध्वंसक जहाज का पहला जहाज है और इसकी कमान कैप्टन शरद सिंसुनवाल के पास है। दोनों जहाज मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई में बनाए गए हैं और आधुनिक हथियारों और सेंसरों से लैस हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन को बेशक रद्द कर दिया गया है लेकिन अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान की शक्तिशाली नौसेनाएं इस साल 11 से 22 अगस्त तक देश के नीचे के पूर्वी तट पर उन्नत ‘मालाबार अभ्यास’ में भाग लेंगी, जिसमें समुद्री प्रतिरोध का अभ्यास किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पहली बार मालाबार नौसेना अभ्यास की मेजबानी कर रहा है। इस समुद्री जटिल अभ्यास में हिंद-प्रशांत पर चर्चा करने वाले क्वाड नौसेनाओं के शीर्ष कमांडरों के साथ समुद्र और बंदरगाह दोनों चरण शामिल होंगे।