गिरिडीह। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को डुमरी उपचुनाव में प्रचार अभियान का श्रीगणेश किया। बारिश के बीच मरांडी ने नवाडीह और धावा टांड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों से राज्य को लुटा है। खान खनिज,जमीन बालू पत्थर सब लूटे हैं। ऐसी लुटेरी सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में अपराधी बेलगाम हैं। हत्या ,लूट,चोरी डकैती ,अपहरण की घटनाएं आम हो गई हैं। राज्य के बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं। उन्होंने कहा कि ये सब इसलिए हो रहा क्योंकि राज्य की पुलिस को मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नहीं बल्कि वसूली करने में लगा दिया है। मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। ब्लॉक ,थाना, कहीं भी जाएं बिना पैसे के आवास ,जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बनते।
उन्हाेंने कहा कि खान खनिज की लूट हो रही। अवैध खनन हो रहा। राज्य के लोगों को प्रधानमंत्री आवास के लिए बालू नहीं मिल रहा। कोई गरीब यदि बालू निकाल ले तो पुलिस उसे पकड़कर जेल भेज देती है लेकिन सत्ता के बिचौलिए और तस्कर खनिजों को राज्य से बाहर बेहिचक भेज रहे हैं। राज्य के मुखिया अवैध कमाई के लिए अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं। राज्य की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए ऐसी भ्रष्ट और निकम्मी राज्य सरकार को बदलना जरूरी है। रामगढ़ उपचुनाव में वहां की जनता ने एनडीए प्रत्याशी को जिताकर हेमंत सरकार पर कड़ा चोट किया है। उन्होंने लोगों से रामगढ़ की तरह डुमरी में भी गठबंधन पर चोट करने का आह्वान किया।
जनसभा में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, पूर्व सांसद रविंद्र राय, विधायक ढुल्लू महतो आदि उपस्थित थे।