लन्दन: उत्तरी लन्दन में एक बड़े हमले की खबर आ रही है। यहाँ एक वैन ने मस्जिद में नवाज़ पढ़ रहे लोगों को कुचल दिया है। इस घटना में अभी कई लोगों के मारे जाने की संभावना जाहिर की गयी है। वहीँ पुलिस ने आरोपी वैन चालक को हिरासत में ले लिया है।
ब्रिटेन में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, हाल ही में ब्रिटेन में लगातार कई बड़ी आतंकी वारदातें हो चुकी हैं। जिसमें कई निर्दोष लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। वहीँ उत्तरी लंदन के सेवन सिस्टर्स रोड पर फिन्सबरी पार्क मस्जिद के पास एक सख्स ने वैन से कई नवाजियों को कुचल दिया। जिसकें एक युवाक की मारे जाने की पुष्टि हुयी हैं वहीँ घटना में घटना कई लोग गंभीर रूप से घयाल बताये जा रहे हैं। पुलिस ने इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में अभी तक पुख्ता जानकारी जारी नहीं की गयी है। पुलिस के अनुसार यह आतंकी हमला हो सकता है। वहीँ ब्रिटेन की पीएम थेरेसा ने घटना के बाद आपातकाल बैठक बुलाई है।
बतादें कि हाल ही में ब्रिटेन में कई आतंकी हमले हुए हैं। जिसमें आतंकियों ने हथियारों का प्रयोग न कर, वाहन से हमला किया है। आतंकी किसी बड़े वाहन को भीड़ पर चढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं। ब्रिटेन में इस तरह के हमले का ट्रेंड चल चुका है।