रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद और दार्शनिक भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शत-शत नमन किया। उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा व्यवस्था की नींव के रूप में अहम योगदान देने वाले आप सभी शिक्षकों और आपके परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हमने विभिन्न क्षेत्रों में कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है। समृद्ध झारखंड के निर्माण के लिए हम राज्य के नौनिहालों और युवाओं को उत्तम शिक्षा का हरसंभव अवसर प्रदान करने की ओर बढ़े हैं।