नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ के साथ अपने आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बुनियादी ढांचे, फिनटेक, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई।
मुलाकात की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही। यह भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए एक विशेष वर्ष है, क्योंकि हम अपने देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं। हमने बुनियादी ढांचे, फिनटेक, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। साथ ही ग्लोबल साउथ की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
सरकार की ओर से दोनों नेताओं की मुलाकात का एक वीडियो जारी किया गया है। मॉरीशस को भारत ने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विशेष आमंत्रित किया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री गुरुवार को दिल्ली पहुंचे हैं।