खूंटी। राज्य के गरीब आदिवासियों और मूलवासियों के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने अलग झारखंड राज्य बनाया था लेकिन आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सत्ता में बैठे लोग राज्य के संसाधनों को लूटकर सिर्फ अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं। ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही। मरांडी शुक्रवार को संकल्प यात्रा के दौरान कचहरी मैदान खूंटी में सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के बालू, लोहा, पत्थर, कोयला आदि संसाधनों को लूटने के लिए मुंबई, दिल्ली आदि महानगरों से लुटेरों को बुला लिया गया है। वे यहां से बालू सहित अन्य संसाधनों को बड़े-बड़े वाहनों में भरकर राज्य से बाहर भेज रहे हैं लेकिन यहां की गरीब जनता अपनी झोपड़ी बनाने के लिए कहीं से एक ट्रैक्टर बालू ले आती है, तो उसे पकड़ लिया जाता है। राज्य की पुलिस को वसूली के काम में लगा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की माताओं और बहनों के साथ ही गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े, शोषित वर्ग एवं छोटे-मोटे काम करने वाले कामगारों की जितनी चिंता करते हैं उतनी चिंता आजाद भारत में किसी प्रधानमंत्री ने अब तक नहीं किया है। प्रधानमंत्री का पूरा फोकस देश के दबे कुचले वर्गों के उत्थान में लगा है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से सत्तासीन करने और विधानसभा के चुनाव में निकम्मी एवं भ्रष्ट झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील लोगों से की।
चार वर्षों से राज्य का विकास अवरुद्ध : नीलकंठ
सभा को संबोधित करते हुए खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि चार वर्षों से राज्य का विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है। सत्ता में बैठे लोगों को राज्य के विकास और यहां के लोगों की कोई चिंता नहीं है, वे तो सिर्फ लूट खसोट के द्वारा अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा न कर राज्य की भोली-भाली जनता को छलने का काम किया है, जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में इस सरकार को भुगतना पड़ेगा।
कार्यक्रम प्रभारी काशीनाथ महतो ने कहा कि ट्रैक्टर से बालू आदि का ढुलाई कर किसी प्रकार अपना परिवार चलाने वाले गरीब युवा आज बेरोजगार हो गए हैं लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है। बाबूलाल मरांडी कचहरी मैदान से सटे बिरसा पार्क में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सभा मंच में प्रवेश किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष और संचालन जिला भाजपा के महामंत्री विनोद नाग ने किया।